Promotion list of assistant teachers
बिलासपुर। history sheeter sanju tripathi murder case छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बुधवार को दिनदहाड़े क युवक संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजू की हत्या बिलासपुर के सकरी बाईपास के पास बुधवार को हुई है। हमलावारों ने हत्या कर फरार हो गए। जिसकी तलाश के लिए एसएसपी पारुल माथुर ने स्पेशल टीम गठित की है।
history sheeter sanju tripathi murder case आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग मिली है। जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर MP-UP उड़ीसा सहित कई शहरों के लिए रवाना हो गई है।
Read More: अपने ही मालिक के शरीर के इस अंग को चबा गई पालतू बिल्ली, तड़प-तड़पकर शख्स ने तोड़ दिया दम
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार के साथ एक स्कॉर्पियो बरामद किए है। 7.62 एमएम के 7 राउंड मृतक के बॉडी पर चलाए है। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।