CG Politics: ‘किसी के आने पर गुलाब बिछाए और उसका गुलकंद भी खाए थे’.. इस बात को लेकर पूर्व सीएम बघेल पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा

'किसी के आने पर गुलाब बिछाए और उसका गुलकंद भी खाए थे'.. Home Minister Vijay Sharma got angry at former CM Baghel

CG Politics: ‘किसी के आने पर गुलाब बिछाए और उसका गुलकंद भी खाए थे’.. इस बात को लेकर पूर्व सीएम बघेल पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा
Modified Date: December 28, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: December 27, 2025 9:23 pm IST

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर राजनीतिक बवाल बढ़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री पर तीखे हमले बोले, पहले कहा कि शास्त्री उनके सामने “बच्चा” हैं, फिर आरोप लगाया कि वे पैसा बटोरने के लिए छत्तीसगढ़ आते हैं।

CG Politics: इस पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा पलटवार किया है। शर्मा ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म जागरण, युवाओं को सही दिशा देने, समाज में भेदभाव को खत्म करने और देश की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शुरू से ऐसे कामों का विरोध करती रही है, इसलिए उनका विरोध किया जा रहा है। विजय शर्मा ने कहा कि पहले किसी के आने पर गुलाब बिछाए गए और उनका गुलकंद भी खाया गया, तब कोई विरोध नहीं हुआ। लेकिन आज जब धीरेंद्र शास्त्री किसी मंत्री के साथ सरकारी विमान में आते हैं, तब इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया जाता है। उन्होंने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति करनी है तो स्तर की करें और जनहित वाले विषय पर करें। जो शराब घोटाला, कोयला और डीएमएफ घोटाले में शामिल रहे, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है?”

मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ पर कही ये बात

रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ और इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर बजरंग दल के लोग तेलीबांधा थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर विजय शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर समाज में आक्रोश, चिंता और उन्माद की स्थिति थी, जिसके बाद मॉल में कुछ घटना हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की कार्रवाई कानूनी कार्यवाही के अंतर्गत की गई है। गृहमंत्री ने कहा कि विरोध करने वालों को ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और सभी के साथ कानून के अनुरूप न्याय ही होगा।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।