Raipur Chakubaji: दो-दो चाकूबाजी की वारदात से दहला राजधानी, बढ़ते अपराध को लेकर गृह मंत्री ने कही ये बात

दो-दो चाकूबाजी की वारदात से दहला राजधानी, बढ़ते अपराध को लेकर गृह मंत्री ने कही ये बात! Raipur Chakubaji

Raipur Chakubaji: दो-दो चाकूबाजी की वारदात से दहला राजधानी, बढ़ते अपराध को लेकर गृह मंत्री ने कही ये बात

Raipur Cahakuabaji News

Modified Date: January 8, 2024 / 12:12 pm IST
Published Date: January 8, 2024 12:12 pm IST

रायपुर: Raipur Chakubaji लूटपाट और चाकूबाजी को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार अपराधी हत्या, चाकूबाजी जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को राजधानी रायपुर के टिकरापारा और महादेव घाट इलाके में चाकूबाजी की वारदात हुई है।

Read More: Raipur Cahakuabaji News: कुछ ही घंटो के भीतर रायपुर में दो-दो चाकूबाजी की वारदात.. एक की मौत तो 3 घायल, दहशत में इलाके के लोग

Raipur Chakubaji जहां महादेवघाट में बदमाशों ने युवक आशीष बंजारे को चाकूमार कर मौत की नींद सुला दी है, दो दूसरी ओर लालपुर पेट्रोल पंप के कर्मचारी को चाकू मारकर हमलावर फरार हो गया। राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस ने इस मामलों को लेकर एक अध्ययन किया है। जिससे निकलकर ये बात सामने आई है कि राजधानी में शराब के साथ सूखा नशा काफी बढ़ा है।

 ⁠

Read More: Nand Kumar Baghel: विवादों से घिरे रहे नंद कुमार बघेल.. धुर ब्राम्हण विरोधी छवि.. ताउम्र की बहुजन समाज की वकालत

जिस इलाके में सूखा नशा ज्यादा हो रहा है वहीं अपराध हो रहे हैं। पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए स्ट्रेटजी बना रही है। सरकार का फोकस इस सूखे नशे को समाप्त करने का है क्योंकि इसके समाप्त होते ही अपराध अपने आप कम हो जाएंगे।

Read More: Kamal Nath Big Statement: अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर ये क्या कह गए कमल नाथ, शपथ लेने के बाद दिया बड़ा बयान 

बता दें कि कल शाम डीडी नगर थाना इलाके के महादेव घाट के पास चाकू मारकर एक युवक की निर्ममता से क़त्ल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा हैं। डीडी नगर पुलिस की गिरफ्त में आये कातिलों में बिट्टू यादव, मुकेश, रवि ठाकुर और छोटू यादव शामिल हैं। इनमें रवि ठाकुर हाल ही में जेल से छूटकर आया था। सभी को न्यायलय में पेश कर जेल दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।

Read More: CG Modi Ki Guarantee: पूरी होने जा रही एक और ‘मोदी की गारंटी’.. 25 जनवरी से प्रदेश के लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ

वहीं महादेव घाट में चाकूबाजी की घटना के कुछ ही घंटो के बाद टिकरापारा थाना इलाके में भी इसी तरह के वारदात को अंजाम दिया गया। यहां लालपुर पेट्रोल पम्प के कर्मचारी पर तीन बाइक सवारों ने विवाद के बाद चाक़ू से हमला कर दिया और फरार हो गए। इस मामले में भी पुलिस ने तीनो आरोपियों को धर दबोचा हैं। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यहाँ चाकूबाजी से घायल प्रशांत कुमार का उपचार जारी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।