छत्तीसगढ़ के इन जिलों में चलेंगी गर्म हवाएं, इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रायपुर, राजनांदगांव और पेण्ड्रा रोड में आज गर्म हवा चलेगी, उत्तर-पश्चिम से गरम और शुष्क हवा आने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। Hot winds will blow in these districts of Chhattisgarh, it may rain in these states
imd issue alert
imd issue alert Raipur : रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रायपुर, राजनांदगांव और पेण्ड्रा रोड में आज गर्म हवा चलेगी, उत्तर-पश्चिम से गरम और शुष्क हवा आने के कारण ऐसी स्थिति बनी है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस है।
बता दें कि अप्रैल की दस्तक पहले ही देश में गर्मी और तपन का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम के लगातार बदलते मिजाज के कारण इस समय समूचे उत्तर भारत के अधिकांश राज्य लू की चपेट में हैं। इस कड़ी में 1951 के बाद बुधवार का दिन सबसे गर्म रहा है। दिनभर गर्म हवाएं चलने के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से आठ अधिक 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजधानी दिल्ली में आज व कल पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है, वहीं, मध्य भारत व महाराष्ट्र में पांच दिन तक लू चलने के आसार हैं। दिल्ली में एक-दो अप्रैल को पारा मामूली गिर सकता है।
मौसम विभाग दिल्ली के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 7 से 10 दिनों में दिल्ली, राजस्थान, मध्य भारत, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। सिर्फ केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों व उत्तर-पूर्व में कुछ वर्षा हो सकती है।

Facebook



