Vande Bharat: SIR में कटा नाम.. सियासी संग्राम! SIR से कैसे गायब हो गया पूर्व विधायक गुलाब कमरो का नाम? देखें वीडियो

CG News : SIR में कटा नाम.. सियासी संग्राम! SIR से कैसे गायब हो गया पूर्व विधायक गुलाब कमरो का नाम? देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 11:51 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 11:51 PM IST

CG News

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायक गुलाब कमरो का नाम वोटर लिस्ट से गायब
  • SIR प्रक्रिया पर कांग्रेस, तृणमूल और सपा ने गंभीर सवाल उठाए
  • बीजेपी नेताओं ने भी विसंगतियों को दूर करने की मांग की

मनेंद्रगढ़: CG News SIR पर पॉलिटिक्स से इतर ये सौ फीसदी सच है कि इस जरूरी और रूटीन प्रक्रिया के इतने सालों बाद होने से इसमें वोटर्स और BLO दोनों को त्रुटियां दूर करने में पसीने छूट रहे हैं। कुछ जगहों पर तो त्रुटियां देखकर, हैरानगी और भी बढ़ जाती है। देखें कैसे छत्तीसगढ़ में एक पूर्व विधायक का नाम उसके अपने ही क्षेत्र की लिस्ट से गायब है?

CG News छत्तीसगढ़ में जारी SIR पर सियासी तकरार का एक नया मोर्चा खुल गया। दरअसल पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया। जिसे लेकर पहले कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने चुनाव आयोग को घेरा तो अब गुलाब कमरो ने भी राज्य चुनाव आयोग को शिकायती पत्र लिख डाला।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गुलाब कमरो के इसी पत्र को अपने X हैंडल पर शेयर करते हुए चुनाव आयोग को घेरा। जब पूर्व विधायक गुलाब कमरो का ही नाम उनके ही क्षेत्र की मतदाता सूची से काटा जा रहा है तो यह सवाल उठना लाजमी है कि आम नागरिक का नाम मतदाता सूची में कितना सुरक्षित है। यह कोई मामूली तकनीकी गलती नहीं लगती, बल्कि मतदाता सूची की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करती है

कांग्रेस ने SIR की प्रक्रिया पर सवाल उठाए तो बीजेपी चुनाव आयोग के बचाव में आगे आई। कांग्रेस नेताओं पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देशभर में SIR को लेकर सियासी तनातनी बढ़ती जा रही है।

पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। SIR में जल्दबाजी पर सवाल उठाए और BLO पर काम का दबाव दूर करने की मांग की तो उधर यूपी में सपा नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि SIR के जरिए वोट काटे जा रहे हैं। इधर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की बैठक में SIR का मुद्दा गूंजा।

सिर्फ विपक्ष के नेता ही नहीं बल्कि सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता भी SIR प्रक्रिया की विसंगति को लेकर आवाज उठा रहे हैं। जबलपुर में बीजेपी नेता कलेक्टर से मिले और SIR प्रक्रिया में विसंगति वोटर्स को हो रही परेशानी दूर करने की मांग की।

वोटर लिस्ट की सफाई और शुद्धता के लिए SIR जहां जरुरी है। वहीं इस पर उठ रहे सवालों को जवाब भी जरुरी है। खासकर BLO पर काम के बोझ, वोटर्स के नामों का मतदाता सूची में नहीं मिलना और तकनीकी समस्याएं ये जब तक दूर नहीं होगी SIR पर सवाल उठाया जाना भी बंद नहीं होगा।

इन्हें भी पढ़े:-

8th Pay Commission Impact: वेतन बढ़े या मार्केट? दोनों को खुश करेगा आठवां वेतन आयोग! एक्सपर्ट ने खोला राज 

Smriti-Palash Wedding Update: किस दिन होगी स्मृति-पलाश की शादी? माँ ने किया खुलासा… दिया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

SIR प्रक्रिया क्या है?

SIR यानी Special Summary Revision, यह मतदाता सूची की सफाई और शुद्धता के लिए की जाने वाली रूटीन प्रक्रिया है।

छत्तीसगढ़ में विवाद क्यों हुआ?

पूर्व विधायक गुलाब कमरो का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया, जिससे कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरा।

विपक्षी दलों ने क्या आरोप लगाए हैं?

कांग्रेस ने तकनीकी गड़बड़ी बताई, तृणमूल ने जल्दबाजी पर सवाल उठाए और सपा ने वोट काटने का आरोप लगाया।