CG News
मनेंद्रगढ़: CG News SIR पर पॉलिटिक्स से इतर ये सौ फीसदी सच है कि इस जरूरी और रूटीन प्रक्रिया के इतने सालों बाद होने से इसमें वोटर्स और BLO दोनों को त्रुटियां दूर करने में पसीने छूट रहे हैं। कुछ जगहों पर तो त्रुटियां देखकर, हैरानगी और भी बढ़ जाती है। देखें कैसे छत्तीसगढ़ में एक पूर्व विधायक का नाम उसके अपने ही क्षेत्र की लिस्ट से गायब है?
CG News छत्तीसगढ़ में जारी SIR पर सियासी तकरार का एक नया मोर्चा खुल गया। दरअसल पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया। जिसे लेकर पहले कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने चुनाव आयोग को घेरा तो अब गुलाब कमरो ने भी राज्य चुनाव आयोग को शिकायती पत्र लिख डाला।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गुलाब कमरो के इसी पत्र को अपने X हैंडल पर शेयर करते हुए चुनाव आयोग को घेरा। जब पूर्व विधायक गुलाब कमरो का ही नाम उनके ही क्षेत्र की मतदाता सूची से काटा जा रहा है तो यह सवाल उठना लाजमी है कि आम नागरिक का नाम मतदाता सूची में कितना सुरक्षित है। यह कोई मामूली तकनीकी गलती नहीं लगती, बल्कि मतदाता सूची की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करती है
कांग्रेस ने SIR की प्रक्रिया पर सवाल उठाए तो बीजेपी चुनाव आयोग के बचाव में आगे आई। कांग्रेस नेताओं पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देशभर में SIR को लेकर सियासी तनातनी बढ़ती जा रही है।
पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। SIR में जल्दबाजी पर सवाल उठाए और BLO पर काम का दबाव दूर करने की मांग की तो उधर यूपी में सपा नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि SIR के जरिए वोट काटे जा रहे हैं। इधर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की बैठक में SIR का मुद्दा गूंजा।
सिर्फ विपक्ष के नेता ही नहीं बल्कि सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता भी SIR प्रक्रिया की विसंगति को लेकर आवाज उठा रहे हैं। जबलपुर में बीजेपी नेता कलेक्टर से मिले और SIR प्रक्रिया में विसंगति वोटर्स को हो रही परेशानी दूर करने की मांग की।
वोटर लिस्ट की सफाई और शुद्धता के लिए SIR जहां जरुरी है। वहीं इस पर उठ रहे सवालों को जवाब भी जरुरी है। खासकर BLO पर काम के बोझ, वोटर्स के नामों का मतदाता सूची में नहीं मिलना और तकनीकी समस्याएं ये जब तक दूर नहीं होगी SIR पर सवाल उठाया जाना भी बंद नहीं होगा।