#IBC24Jansamwad : छत्तीसगढ़ में कब तक रुकेगा पलायन.. क्या भाजपा को इसी वजह से भुगतना पड़ा खामियाजा? भाजपा नेता ने दिया जवाब
#IBC24Jansamwad : छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad
सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad : जनसंवाद के 9वें सेशन में यूथ कितना मजबूत स्लोगन के तहत चढ़का की शुरुआत की गई। इस चर्चा में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य भगत, युवा कांग्रेस नेता दीपक मिश्रा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, भाजयुमो जिला उपाअध्यक्ष रोचक गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान चारों युवा नेताओं ने IBC24 की तरफ से जनता के हित में पूछे गए सवालों का जवाब दिया है।

Facebook



