#IBC24Jansamwad : युवाओं को छत्तीसगढ़ में नंगा होना पड़ा इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी, भाजपा नेता ने कह दी बड़ी बात
#IBC24Jansamwad: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad
सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
जनसंवाद का पांचवा सीजन शुरू हो चुका है जिसका नाम यूथ कितना मजबूत है। इस सत्र में दीपक मिश्रा, युवा कांग्रेस नेता- पार्षद (कांग्रेस), आदित्य भगत, राष्ट्रीय संयोजक, सोशल मीडिया विभाग, AICC (कांग्रेस), विश्वविजय सिंह तोमर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष,सरगुजा (भाजपा),रोचक गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाअध्यक्ष, सरगुजा (भाजपा) उपस्थित है।
इस युवा संवाद में दोनों की पक्षों ने एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा दी। इस बीच कुछ दिन पूर्व हुए राज्य में नग्न प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेता ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को छत्तीसगढ़ में नंगा होना पड़ा इससे बड़ शर्म की बात क्या होगी।

Facebook



