रायपुरः CG News : अगर आप हाल-फिलहाल में रायपुर से दुर्ग-भिलाई की ओर जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अगर आप रात में सफर करने वाले हैं तो आपको रूट बदलना पड़ सकता है। दरअसल, दुर्ग से रायपुर की ओर आने वाली सड़क में
खारून नदी ब्रिज का मरम्मत कार्य सोमवार 19 मई से लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग) द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इसकी वजह से20 जून तक यह मार्ग रात्रि दो बजे से चार बजे तक बंद रहेगा।
CG News : रायपुर पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक 19 मई से 30 मई तक ब्रिज के नीचे के बेरिंग को चेंज करने का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 19.05.2025 से 30.05.2025 तक रात्रि 02 बजे से 04 बजे तक ब्रिज बंद रहेगा। वहीं 01 जून से 20 जून तक ब्रिज के ऊपर एक्सपान्सन ज्वाइंट चेंज (डामर उखाड़ कर) बी.सी. वर्क एवं रेलिंग बदलने का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से 01 जून से 20 जून तक दुर्ग से रायपुर आने वाला ट्रेफिक बाधित रहेगा।
01. भिलाई सेक्टर एरिया से उतई-सेलूद-दौर-घुघुवा-औरी-मोतीपुर-अमलेश्वर रायपुर
02. पुरानी भिलाई चौक (सिरसा गेट)-ग्राम सिरसा-औरी-मोतीपुर-अमलेश्वर-रायपुर
03. रायल खालसा-ग्राम उरला-परसदा-अमलेश्वर-रायपुर