CG News : दुर्ग-भिलाई जानें वालों के लिए जरूरी खबर, इतने दिनों तक बंद रहेगी ये मुख्य सड़क, जानिए क्या है वजह? |

CG News : दुर्ग-भिलाई जानें वालों के लिए जरूरी खबर, इतने दिनों तक बंद रहेगी ये मुख्य सड़क, जानिए क्या है वजह?

दुर्ग-भिलाई जानें वालों के लिए जरूरी खबर, इतने दिनों तक बंद रहेगी ये मुख्य सड़क, Important news for those going to Durg-Bhilai, this main road will remain closed for this many days

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 06:49 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 6:49 pm IST

रायपुरः CG News : अगर आप हाल-फिलहाल में रायपुर से दुर्ग-भिलाई की ओर जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अगर आप रात में सफर करने वाले हैं तो आपको रूट बदलना पड़ सकता है। दरअसल, दुर्ग से रायपुर की ओर आने वाली सड़क में
खारून नदी ब्रिज का मरम्मत कार्य सोमवार 19 मई से लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग) द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इसकी वजह से20 जून तक यह मार्ग रात्रि दो बजे से चार बजे तक बंद रहेगा।

Read More : Odisha News : हत्या या आत्महत्या… पेड़ से लटका मिला सीआरपीएफ जवान का शव, कुछ दिनों पहले हुए थे लापता 

CG News : रायपुर पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक 19 मई से 30 मई तक ब्रिज के नीचे के बेरिंग को चेंज करने का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 19.05.2025 से 30.05.2025 तक रात्रि 02 बजे से 04 बजे तक ब्रिज बंद रहेगा। वहीं 01 जून से 20 जून तक ब्रिज के ऊपर एक्सपान्सन ज्वाइंट चेंज (डामर उखाड़ कर) बी.सी. वर्क एवं रेलिंग बदलने का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से 01 जून से 20 जून तक दुर्ग से रायपुर आने वाला ट्रेफिक बाधित रहेगा।

Read More : Sex Racket in Raipur: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट, पुलिस ने इन दो होटलों में दबिश, 15 युवक-युवतियां गिरफ्तार, यहां से बुलाई जाती थी लड़कियां 

इस मार्ग का कर सकेंगे उपयोग

01. भिलाई सेक्टर एरिया से उतई-सेलूद-दौर-घुघुवा-औरी-मोतीपुर-अमलेश्वर रायपुर
02. पुरानी भिलाई चौक (सिरसा गेट)-ग्राम सिरसा-औरी-मोतीपुर-अमलेश्वर-रायपुर
03. रायल खालसा-ग्राम उरला-परसदा-अमलेश्वर-रायपुर

खारून नदी ब्रिज कब और क्यों बंद रहेगा?

ब्रिज पर मरम्मत कार्य के कारण यह 19 मई से 20 जून 2025 तक रात 2 बजे से 4 बजे तक बंद रहेगा।

किन यात्रियों को सबसे ज्यादा असर होगा?

दुर्ग से रायपुर की ओर आने वाले यात्रियों को रात्रि में सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है।

वैकल्पिक मार्ग कौन-कौन से हैं?

उतई, सेलूद, औरी, मोतीपुर, अमलेश्वर जैसे रूटों से आप रायपुर पहुंच सकते हैं।

क्या दिन में ब्रिज खुला रहेगा?

हाँ, ब्रिज दिन के समय खुला रहेगा, केवल रात 2 से 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

क्या यह बदलाव स्थायी है?

नहीं, यह अस्थायी प्रतिबंध है जो 20 जून 2025 तक लागू रहेगा।