Bilaspur Murder News | Photo Credit: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Murder News बिलासपुर में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है। चरित्र शंका में पति ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी फोकटपारा की है। पुलिस को सूचना मिली कि, गांव के पुसऊ राम केवट के दामाद जितेंद्र केवट ने अपनी पत्नि संतोषी केवट की हत्या कर दी है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने देखा कि, घर के बिस्तर में संतोषी केवट की खून से सनी लाश पड़ी हुई है। पति जितेंद्र केवट ने सिर में लोहे के सब्बल से वार कर संतोषी केवट की हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है।
पूछताछ में पता चला कि, जितेंद्र अपनी पत्नी संतोषी केवट के चरित्र पर संदेह करता था। इसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था। घटना के दिन इस बात को लेकर हुए विवाद में उसने घर में रखे सब्बल से ताबड़तोड़ वारकर संतोषी की हत्या कर दी। इधर, हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति की पातासाजी शुरू की। इस बीच पता चला कि, आरोपी जितेंद्र केवट प्रदेश से बाहर भागने के फिराक में है। संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल, पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी से विस्तृत पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।