महिला कर्मचारी के साथ प्रभारी DEO परसराम चन्द्राकर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
शिक्षा विभाग ने किया निलंबित! In-charge DEO Parasram Chandrakar Suspended After Viral Adult Video with Female Employee
महासमुंद: Viral Adult Video महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद महासमुंद के प्रभारी डीईओ को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रभारी DEO परसराम चन्द्राकर और महिला कर्मचारी का कार में आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
Viral Adult Video जारी आदेश में कहा गया है कि मारूति बलेनो कार संख्या 04 एंमक्यू 0669 में अश्लील हालत में पकड़ाये DEO परसराम चंद्राकर का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में परसराम चंद्राकर को राज्य सरकार ने सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। चंद्राकर को रायपुर के जेडी कार्यालय में अटैच किया गया है। डीईओ चंद्राकर को राज्य सरकार ने ये भी निर्देश दिया है कि वो बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।


Facebook



