vishnudeo sai chhattisgarh new cm: रायपुर, 10 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के नामित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राजभवन के सचिव ने पहुना विष्णुदेव साय को उनके निवास में जाकर मुख्यमंत्री का नियुक्ति पत्र दे दिया।
भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, ”हमने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा है जिसमें कहा गया है कि साय जी को विधायक दल का नेता चुना गया है।” अग्रवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख बाद में बताई जाएगी। शपथ ग्रहण के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजा गया है, 13 तारीख को शपथ ग्रहण हो सकता है इसके लिए पुलिस ग्राउंड में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी और अमित शाह शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।
भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रमुख आदिवासी नेता साय (59) को आज दिन में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ‘कुशाभाऊ ठाकरे परिसर’ में 54 नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
इधर प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर को रोशनी से सजाया गया है। राज्यपाल से मिलने के बाद CM विष्णुदेव साय विधायक कॉलोनी पहुंचे। जहां उनकी पत्नी और परिजनों ने पूजन कर उनको गृह प्रवेश कराया।
इस दौरान रीति रिवाजों से पूजन कर Cm विष्णुदेव ने घर में प्रवेश किया। इधर प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर को रोशनी से सजाया गया है।