चौहान टाउन लिफ्ट हादसे में पुलिस ने डेढ़ महीने बाद दर्ज की FIR, मेंटनेंस करने वाले शख्स को बनाया दोषी
Chauhan Town lift accident case : चौहान टाउन लिफ्ट हादसा मामले में पुलिस ने पहली FIR दर्ज की है। हादसे के डेढ़ माह बाद पुलिस ने मामले में
Chauhan Town lift accident case
भिलाई : Chauhan Town lift accident case : चौहान टाउन लिफ्ट हादसा मामले में पुलिस ने पहली FIR दर्ज की है। हादसे के डेढ़ माह बाद पुलिस ने मामले में ये FIR लिखी है। इस मामले में आश्चर्यजनक बात ये है कि हादसे का पूरा ठीकरा उस व्यति पर फोड़ दिया गया है जो चौहान टाउन के डायरेक्टर या सोसाइटी मैनेजमेंट के आदेश पर ही काम करता है।
यह भी पढ़े : करिश्मा ने सबके सामने खोले जीन्स के बटन, दिखा दिया सब कुछ,फैंस बोलें – थोड़ा और….
लिफ्ट मेंटनेंस करने वाले को बनाया गया दोषी
Chauhan Town lift accident case : दरअसल लिफ्ट मेंटनेंस करने वाले लिंगराज पाणिग्रही को इस मामले का दोषी बनाया गया है। सिर्फ उसके खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है। बता दे कि डेढ़ माह पहले चौहान टाउन की लिफ्ट में फंसकर बुज़ुर्ग सावित्री देवी के दोनों पैर ज़ख्मी हो गए थे। बुज़ुर्ग के लिफ्ट में पैर रखते ही लिफ्ट बिना डोर बंद हुए ही चल पड़ी थी।
यह भी पढ़े : हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देगी इस प्रदेश की सरकार, जानें कैसा है प्लान
चौहान टाउन के मालिक पर लगा था लिफ्ट मेंटेनेंस पर ध्यान न देने का आरोप
Chauhan Town lift accident case : इस हादसे के बाद चौहान टाउन के लोगो ने सोसाइटी प्रबंधन और चौहान टाउन के मालिक अजय चौहान पर लिफ्ट मेंटेनेंस पर ध्यान न देने का आरोप लगाया था। एक दो नही बल्कि कॉलोनी की सभी 35 लिफ्ट की दुर्दशा की दास्तां भी बताई थी। लंबे वक्त से लिफ्ट में खराबी की शिकायत के बाद भी जिम्मेदारो ने लिफ्ट नही सुधरवाई। इसके बाद बुजुर्ग महिला हादसे का शिकार हो गई। यही वजह है कि पुलिस की इस कार्रवाई पर अब सवाल खड़े हो रहे है।

Facebook



