बीजापुर: जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्ना कोडपाल और मुरकीनार के बीच में नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया, जिससे सीआरपीएफ के 2 जवान जख्मी हुए। इस घटना की पुष्टि एएसपी पकंज शुक्ला ने की है।
Read More: घोटालों पर घमासान! BJP का वार… CM बघेल का पलटवार
मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट में दोनों को मामूली चोट आई। दोनों घायल जावानों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा। दरअसल सीआरपीएफ के जवान गश्त पार्टी पर निकले हुए थे। इसी दौरान दो जवान आईईडी की चपेट में आ गए।