Inter-caste marriage :युवक-युवती को भारी पड़ा अंतरजातीय विवाह, समाज ने सुना दिया गांव में भीख मांग कर भोज कराने का फरमान
Inter-caste marriage :मामला धमधा थाना अंतर्गत ग्राम अकोली का है, जहां पीड़ित योगेंद्र वर्मा ने साहू जाति के युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके प्रेम विवाह से नाराज होकर बातचीत बन्द कर हुक्का पानी बन्द कर दिया।
Inter-caste marriage : दुर्ग। दुर्ग जिले में अंतरजातीय विवाह करना एक युवक को भारी पड़ गया हैं दूसरे जाति की युवती से विवाह के बाद गांव में रहने के लिए सामाजिक लोगों ने गांव में इस जोड़े से भीख मांगकर ग्रामीणों को दावत खिलाने साथ ही 50 हजार का अर्थ दंड भरने का फरमान सुना दिया है। यहां तक कि ग्रामीणों ने भी इस जोड़े का हुक्का पानी बंद कर दिया है।
मामला धमधा थाना अंतर्गत ग्राम अकोली का है, जहां पीड़ित योगेंद्र वर्मा ने साहू जाति के युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके प्रेम विवाह से नाराज होकर बातचीत बन्द कर हुक्का पानी बन्द कर दिया। तो वहीं युवक को पत्नी के साथ गांव में घूम घूमकर भीख मांगने के बाद ग्रामीणों को भोज कराने और 50 हजार नगद समाज के पास जमा कराने का निर्णय लिया गया था।
read more: मेगालोपोलिस का युग: दुनिया के शहर कैसे विलय हो रहे हैं
एक तरफ जहां सरकार अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन दे रही है वहीं कुछ जगहों पर समाज ही इन सबके आगे अवरोध बनकर खड़ा हुआा है। ताजा मामला वहीं शर्तों को ना मानने पर युवक को कुछ देर तक गांव में ही बंधक बनाकर रखा भी गया था लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा नहीं की गई। युवक अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर के पास पहुंच कर जान की रक्षा के लिए गुहार लगाई है। समाज के नाम पर डराने धमकाने और अनाप सनाफ बेतुकी शर्तें मानने के लिए युवक पर दबाव बनाय जा रहा है।
read more: वेतन की मांग को लेकर निगम कर्मियों का हल्लाबोल। 20 Minute 100 News | MP-CG Latest News
वहीं इस बात की शिकायत जब पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई तो शिकायत के बाद भी कार्यवाई न होने पर युवक ने दुर्ग SP डॉ अभिषेक पल्लव से किया। वहीं उसके उलट यहां ग्रामीणों ने भी युवक योगेंद्र वर्मा के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने SP से मुलाकात की। वहीं इस मामले में जब ग्रामीणों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने मीडिया से कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है।
read more: प्राचीन शनिदेव मंदिर में मूर्तियां खंडित की, आरोपी पकड़ा

Facebook



