CG Ki Baat: गौठान बनाम ‘गौधाम’..बदली सरकार, बदला नाम! क्या गायों के संरक्षण से ज्यादा फोकस गायों की सियासत पर है? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Ki Baat: गौठान बनाम 'गौधाम'..बदली सरकार, बदला नाम! क्या गायों के संरक्षण से ज्यादा फोकस गायों की सियासत पर है? देखिए पूरी रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 11:20 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 11:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस की गौठान योजना की जगह अब बीजेपी सरकार बनाएगी गौधाम
  • कांग्रेस ने फैसले को बताया “नाम बदलकर श्रेय लेने की कोशिश”
  • गौ आयोग ने गौधाम के लिए अलग प्लान तैयार करने का दावा किया है

रायपुर: CG Ki Baat पिछली कांग्रेस सरकार की पहली और सबसे बड़ी महात्वाकांक्षी योजना थी- गौठान योजना गौठान, जहां निराश्रित गौवंश को रखकर उनकी सुरक्षा, संसक्षण और सेवा सुनिश्चित करने का दावा था। तब विपक्ष में रही बीजेपी ने गौठानों को भ्रष्टाचार का जरिया बताया, गौठानों के लेकर बीजेपी-कांग्रेस में चैलेंज पॉलिटिक्स भी जमकर हुई।

Read More: HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर में दिखेगी रफ्तार, ब्रोकिंग फर्म ने कहा- अभी खरीदो – NSE: HDFCBANK, BSE: 500180 

CG Ki Baat अब साय सरकार कार्यकाल में गौ आयोग ने तय किया है कि प्रदेश में गौ-संरक्षण के लिए गौठान की जगह गौधाम बनाए जाएंगे। ये दावा भी किया जा रहा है कि, गौधाम कैसे गौठानों से अलग और बेहतर होंगे इसका पूरा प्लान तैयार है। जाहिर है कांग्रेस को ये फैसला रास नहीं आ रहा है, विपक्ष इसे नाम बदलकर श्रेय लूटने की पॉलिटिक्स बता रही है। कांग्रेस के मुताबिय ये सब एक बेहतर प्रोजेक्ट को बंद करने का षड़यंत्र है। जवाब में बीजेपी इसे गौवंश की सेवा का असल प्रयत्न बताकर आदेश का सौ-फीसद पालने कराने का दावा करती है।

गौठान योजना क्या थी और इसका उद्देश्य क्या था?

गौठान योजना कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य निराश्रित गौवंश का संरक्षण, देखभाल और उन्हें ग्रामीण आजीविका से जोड़ना था।

गौधाम योजना क्या है और गौठान से कैसे अलग है?

गौधाम योजना साय सरकार द्वारा शुरू की जा रही एक नई पहल है, जो गौठानों से ज्यादा व्यवस्थित, आधुनिक और प्रभावी संरचना का दावा करती है।

क्या गौधाम योजना में पुराने गौठानों को शामिल किया जाएगा?

सरकारी सूत्रों के अनुसार, कुछ पुराने गौठानों को अपग्रेड कर गौधाम में बदला जा सकता है, लेकिन कई नए निर्माण भी होंगे।