BudgetWithIBC24: बजट ‘गारंटी वाला’..खोलेगा जीत का ताला? क्या ये बजट आम जन को कोई राहत देने वाला है?
BudgetWithIBC24: बजट 'गारंटी वाला'..खोलेगा जीत का ताला? क्या ये बजट आम जन को कोई राहत देने वाला है?
BudgetWithIBC24
रायपुर: BudgetWithIBC24 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश हो चुका है। निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में अंतरिम बजट की परंपरा को निभाते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री के तौर पर अपना 6वां बजट पेश किया, देश की वित्तमंत्री जी ने 58 मिनिट का बजट भाषण दिया। वित्त मंत्री ने साफ कहा कि ये बजट गरीब, युवा, महिला और किसानों को केंद्रीत करके बना है।
BudgetWithIBC24 इस बार भी देश के टैक्स पेयर को कोई राहत नहीं मिली है, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सस्ते-महंगे के लिहाज से भी इस बार के बजट में कोई बदलाव नहीं है। केंद्र सरकार का ध्यान गरीब कल्याण, जनधन खातों के जरिए सीधे फंड देने और PM आवास योजना पर है। बजट आते ही इस पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया अपने-अपने पक्ष के मुताबिक ही है।
भाजपा कह रही है कि ये अमृत काल में विकसित भारत निर्माण का बजट है। फिर से मोदी सरकार की वापसी का शंखनाद है, तो कांग्रेस के मुताबिक ये बेकार का बजट है। इसमें ना न टैक्स को लेकर और ना रोजगार में लेकर कोई राहत है।

Facebook



