बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए 2 छात्र नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

2 students drowned in Hasdeo river: मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि यह दुखद घटना हसदेव नदी में हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि बलौदा जिले के देवरी गांव के 8 छात्र पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे।

बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए 2 छात्र नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Janardhana Reddy launched KRPP party

Modified Date: December 20, 2022 / 06:44 pm IST
Published Date: December 20, 2022 6:44 pm IST

जांजगीर। 2 students drowned in Hasdeo river: छत्तीसगढ़ के जांजगीर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां  पिकनिक मनाने गए 2 छात्र नदी में डूब गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दिया है। गोताखोर की टीम नदी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि मौके पर  पुलिस की टीम भी मौजूद है।

2 students drowned in Hasdeo river: मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि यह दुखद घटना हसदेव नदी में हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि बलौदा जिले के देवरी गांव के 8 छात्र पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी बीच पिकनिक स्पॉट पर नहाने के दौरान 2 छात्र नहीं में डूब गए। फिलहाल गोताखोर की टीम डूबें छात्रों को खोजने में लगी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

लेखक के बारे में