Janjgir News: जेल से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी! पुलिस की इस चूक से भागा दरिंदा, अब एसपी ने 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड

अकलतरा में दुष्कर्म के आरोपी महावीर कंवर अचानक पुलिस की पकड़ से फिसल गया। उसकी रहस्यमयी फरारी ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है और अब हर कदम पर पुलिस उसकी तलाश में है।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 07:14 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 07:14 PM IST

Janjgir News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दुष्कर्म का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।
  • पुलिस की चूक पर एसपी विजय पांडेय ने तीन आरक्षकों को किया सस्पेंड।
  • आरोपी की तलाश के लिए पुलिस और स्थानीय लोग लगातार तलाशी ले रहे।

Janjgir News: जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र से दुष्कर्म के आरोपी महावीर कंवर के फरार होने की घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। आरोपी को पकड़ने में चूक और पुलिस कस्टडी में गलती के कारण एसपी विजय पांडेय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई

एसपी विजय पांडेय ने फरार आरोपी के मामले में लापरवाही बरतने वाले आरक्षक राजेन्द्र कहरा, उमेश यादव और कमल बहादुर क्षत्रिय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही नगर सैनिक पर भी कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट को प्रतिवेदन भेजा गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर जिम्मेदारी से ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फरार आरोपी की तलाश

महावीर कंवर के फरार होने के बाद पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में लगी हैं। आरोपी कटनई गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस लगातार आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है और संदिग्ध स्थानों की जाँच की जा रही है। स्थानीय लोग भी पुलिस को सूचना देने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:

महावीर कंवर कौन है?

महावीर कंवर जांजगीर-चांपा के अकलतरा क्षेत्र का निवासी है और दुष्कर्म का आरोपी है।

वह क्यों फरार हुआ?

आरोपी पुलिस कस्टडी में रहते हुए हथकड़ी के बावजूद तैनात तीन आरक्षकों और एक नगर सैनिक के चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

एसपी विजय पांडेय ने लापरवाही बरतने वाले तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया और नगर सैनिक पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को प्रतिवेदन भेजा।