Janjgir Agniveer Recruitment Rally: जिले में हुआ अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

Janjgir Agniveer Recruitment Rally: जिले में हुआ अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - November 26, 2023 / 03:22 PM IST,
    Updated On - November 26, 2023 / 03:26 PM IST

Janjgir Agniveer Recruitment Rally

 जांजगीर। Janjgir Agniveer Recruitment Rally: जांजगीर की पुलिस लाइन में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन दिसम्बर में किया गया है। इसे लेकर भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा युवाओं को आगामी भर्ती के लिए ट्रेनिग दी जा रही है। इस ट्रेनिग में जांजगीर-चाम्पा जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों से युवा पहुंचे हैं और ट्रेनिग में भाग लिया है। ट्रेनिंग में 5 सौ युवा शामिल हो रहे हैं। ट्रेनिग में आए युवाओं का कहना है कि यह अच्छा प्रयास है और इस प्रकार के मार्गदर्शन मिलने से उनमें काफी सुधार हुआ है, साथ ही मनोबल भी बढ़ा है।

Read More: Surajpur Police News: जिस पुलिस पर होता है नशेड़ियों पर कार्रवाई करने का जिम्मा, अब खुद दिखे नशे में धुत, पूरे पुलिस विभाग को किया शर्मसार

युवाओं में दिखी रूची

Janjgir Agniveer Recruitment Rally: गांव की सड़कों पर दौड़ने से युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, उनकी रनिंग टाइमिंग कम थी और अन्य एक्टिविटी में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब रनिंग टाइमिंग और सभी एक्टिविटी में सुधार हुआ है। इससे वे कोई भी भर्ती पास कर लेंगे। वहीं, दूसरी ओर ट्रेनर और भूपूर्व सैनिक संघ के लोगों का कहना है कि युवाओं को भर्ती के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें ट्रेनिग दी जा रही है। इसमें युवा भी रुचि ले रहे हैं। यहां, जांजगीर-चांपा जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों से युवा शामिल हो रहे हैं। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp