Raipur Latest News
रायपुर: Raipur Latest News नए साल की पूर्व संध्या राजधानी रायपुर में पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था के दावे पूरी तरह से ठप नजर आ रही है। दरअसल, राजधानी रायपुर के लाभांडी चौक में दो किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है। हाईवे पर गाड़ियों का इतना दबाव रहा कि ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस भी जाम खुलवाने में नाकाम नजर आए। सड़क पर चारों दिशाओं से वाहनों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हेवी ट्रैफिक की वजह से लोग हाईवे पर फंस गए हैं। न्यू ईयर 2026 पार्टी में शामिल होने निकले लोग भी रास्ते में ही फंस गए, और हैप्पी न्यू ईयर कहने से पहले ही घंटों इंतजार करना पड़ा।