Janjgir News: मां ले रही थी सब्ज़ी, तभी कार में बैठी 4 साल की बच्ची के साथ ड्राइवर ने किया ऐसा काम, ऐसे खुला राज़ !
छत्तीसगढ़ के जांजगीर ज़िले में पुलिस ने 4 वर्षीय बच्ची को बरामद किया, जिसे ड्राइवर रवि पटेल अपहरण कर फरार था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिर्रा में नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया।
Janjgir News / Image Source : IBC24
- जांजगीर पुलिस ने सारंगढ़–बिलाईगढ़ से अपहृत 4 वर्षीय बच्ची को बरामद किया।
- आरोपी ड्राइवर रवि पटेल को गिरफ्तार कर बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
- बच्ची का अपहरण मोबाइल लोकेशन के जरिए पकड़ने में पुलिस सफल रही।
Janjgir News जांजगीर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर ज़िले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सारंगढ़–बिलाईगढ़ ज़िले से अपहृत 4 वर्षीय बच्ची को जांजगीर–चांपा की बिर्रा पुलिस ने बरामद किया है। बच्ची को ड्राइवर लेकर फरार था। बच्ची को परिजनों को सौंपकर पुलिस ने फिलहाल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार में बैठी थी बच्ची
Janjgir News एसपी विजय पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सारंगढ़–बिलाईगढ़ ज़िले के सलिहाघाट से 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण शाम को हुआ था। बिलासपुर से परिवार सरसींवा आया था और सलिहाघाट के बाज़ार में मां सब्ज़ी ले रही थी, जबकि बच्ची मोबाइल रखकर गेम खेल रही थी। इसी दौरान ड्राइवर रवि पटेल बच्ची का अपहरण कर ले गया।
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची के मोबाइल फोन के लोकेशन के ज़रिये तलाश शुरू की।
लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बिर्रा में नाकेबंदी कर ड्राइवर को पकड़ा। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंपा। वहीं आरोपी ड्राइवर रवि पटेल से पूछताछ जारी है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने बच्ची का अपहरण क्यों किया।
▶️बच्ची के अपहरण का मामला
▶️ पुलिस ने बच्ची को सकुशल किया बरामद। देखिए..#Chhattisgarh #Janjgir #Kidnapping #CGNews #LatestNews @spjanjgirchampa pic.twitter.com/jb8Wyh9DI9
— IBC24 News (@IBC24News) November 24, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- Jabalpur News: कुशवाहा समाज और हिन्दू संगठन में मारपीट! हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी किताबें बेचने पर मचा हंगामा
- CM Vishnu Deo Sai : गुजरात में आयोजित यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के इतने युवा लेंगे हिस्सा, हरी झंडी दिखाकर CM साय ने किया रवाना
- Operation Nishchay :पुलिस ने राजधानी में बदमाशों पर कसी लगाम! ऑपरेशन निश्चय के तहत इतने आरोपियों को भेजा एक साथ जेल

Facebook



