Narayan Chandel's statement
राजकुमार साहू, जांजगीर:
Narayan Chandel’s statement: नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी नारायण चन्देल ने कहा है कि जिला मुख्यालय जांजगीर में विशाल रैली निकली जिसके बाद शहर भाजपा मय हो गया था। नारायण चन्देल ने कहा है कि यह संकेत है, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर है, भूपेश बघेल की सरकार को लोग हटाना चाहते हैं। कर्ज माफी की घोषणा पर नारायण चन्देल ने कहा कि सरकार डिफॉल्टर हो गई है और 1 लाख करोड़ का छत्तीसगढ़ में कर्ज है। खुद कर्ज में डूबी है सरकार और कर्ज से कराह रही है, विकास ठप्प है छत्तीसगढ़ में सरकार बैठ गई कर्ज की वजह से उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी के प्रत्याशी चुनौती नहीं है।
कहा मर्यादा का ध्यान होना चाहिए
Narayan Chandel’s statement: भाजपा की जीत तय है और बड़ी जीत होगी। कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर कहा कि हम लोग हल्के में बात नहीं करते हैं। मर्यादा का ध्यान होना चाहिए। अब ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर यही कहा जा सकता है। सूपा बोले तो बोले, छलनी क्या बोले, जिसमें हजारों छेद है।