Dead body of Powermake operator found hanging at a height of 32 feet in KSK Power Plant premises
जांजगीर-चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव स्थित केएसके पॉवर प्लांट के परिसर में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। प्लांट परिसर में सुसाइड की यह तीसरी घटना है। जानकारी के मुताबिक, चाम्पा क्षेत्र के चोरिया गांव निवासी धनेश्वर साहू, अकलतरा के जवाहरपारा में रहकर नरियरा के केएसके पॉवर प्लांट में पॉवरमेक ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था।
बता दें कि आज प्लांट परिसर के ESP-2 के टॉप में 32 फीट की ऊंचाई पर धनेश्वर साहू का शव फांसी पर लटका मिला है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर रही है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल युवक ने फांसी क्यों लगाई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस की जांच में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें