Desi style video of Janjgir Champa collector Richa Prakash Chowdhary goes viral
जांजगीर चांपा। जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी का आज देसी अंदाज दिखा है। राहौद के दौरे पर पहुंची कलेक्टर ने जब खेत में किसानों को रोपा लगाते देखीं तो वो खुद को नहीं रोक पाईं और खेत में उतरकर रोपा लगाया। कलेक्टर को खुद के बीच पाकर किसान भी काफी खुश हुए और कलेक्टर के देसी अंदाज की किसानों ने तारीफ की है। इस दौरान कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें