Janjgir News / Image Source: IBC24
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एटीएम में कैश रिफिल करने पहुँची दो महिला बैंक कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने महिला कर्मचारियों की आँखों में स्प्रे छिड़ककर उन्हें बेबस कर दिया और ₹57,000 की नकदी लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, अकलतरा में बैंक की दो महिला कर्मचारी कैश रिफिल करने के लिए एटीएम पहुँची थीं। जब वे मशीन में रुपये डाल रही थीं, तभी अचानक दो नकाबपोश बदमाश वहाँ आ धमके। इससे पहले कि महिलाएँ कुछ समझ पातीं, बदमाशों ने उन पर स्प्रे छिड़क दिया।
आँखों में जलन और अचानक हुए हमले से महिला कर्मचारी खुद को संभाल नहीं पाईं। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने वहाँ रखे ₹57,000 लेकर फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही अकलतरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची।पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान जल्द की जा सके।
इन्हे भी पढ़ें:-