High Profile Suicide Case Janjgir: 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी और मौत की साजिश का पर्दाफाश! जांजगीर पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार
1.60 करोड़ की धोखाधड़ी और मौत की साजिश का पर्दाफाश..High Profile Suicide Case Janjgir: Fraud of Rs 1.60 crore and conspiracy of death exposed
High Profile Suicide Case Janjgir | Image Source | IBC24
- जांजगीर पुलिस की बड़ी कामयाबी,
- 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी और आत्महत्या मामला,
- मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे,
जांजगीर-चांपा: High Profile Suicide Case Janjgir: सिटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने और 1 करोड़ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पिछले 8 माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी सतीश सोनवानी को पुलिस ने महाराष्ट्र के मुंबई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
High Profile Suicide Case Janjgir: इस हाई-प्रोफाइल मामले की शुरुआत पेंड्री गांव के रहने वाले अमन कौशिक की आत्महत्या से हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि अमन कौशिक ने चार लोगों सतीश सोनवानी, अनुराग राठौर, अंशुल गुहा और ऋषि चौहान को 1.60 करोड़ रुपये की बड़ी रकम उधारी में दी थी। जब काफी समय बीतने के बावजूद उक्त आरोपियों ने रकम नहीं लौटाई, तो मानसिक तनाव में आकर अमन ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान उसकी बिलासपुर के अस्पताल में मौत हो गई थी।
Read More : Janjgir-Champa News: युवक ने चाकू से काटा खुद का गला, मौके पर ही हुई मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
High Profile Suicide Case Janjgir: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पूर्व में तीन आरोपियों अनुराग राठौर, अंशुल गुहा और ऋषि चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी सतीश सोनवानी फरार चल रहा था। लगातार प्रयासों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के मुंबई में छिपे होने की जानकारी जुटाई और एक विशेष टीम को रवाना किया गया। टीम ने मुंबई में दबिश देकर सतीश सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जांजगीर लाकर न्यायालय में पेश किया।

Facebook



