Publish Date - July 17, 2025 / 09:40 AM IST,
Updated On - July 17, 2025 / 09:40 AM IST
Janjgir Accident News / Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को कुचला,
हालत गंभीर, ड्राइवर मौके से फरार,
रायपुर के निजी अस्पताल की एम्बुलेंस,
जांजगीर-चाम्पा: Janjgir Accident News: जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा के मिनी माता चौक में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को कुचला दिया। हादसे में बाइक सवार की हालत गंभीर है और उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की जुट गई।
Janjgir Accident News: इधर मौके पर एम्बुलेंस छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है। घटनाकारित एम्बुलेंस, रायपुर के निजी अस्पताल की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार तिलई गांव निवासी बाइक सवार सुरेंद्र पाल, अकलतरा की ओर जा रहा था तभी अकलतरा की ओर से आ रही एम्बुलेंस ने उसे कुचल दिया।
Janjgir Accident News: हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और दूसरी मां कर्मा एम्बुलेंस के द्वारा घायल को अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीत होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। इधर अकलतरा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।