Janjgir-Champa loot : युवती को बदमाशों ने सरेराह बनाया शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार, 4 बाइक और 2 मोबाइल जब्त
युवती को बदमाशों ने सरेराह बनाया शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार....Janjgir-Champa loot: The miscreants made the girl a victim, two accused...
Janjgir-Champa loot: Image Source-IBC24
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa loot जिले के अकलतरा में हुई लूट की वारदातों के मामले में पुलिस ने सफलता पाई है। दो आरोपी, अमन साहू और सूरज धृतलहरे को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। लूट की घटनाओं में 4 बाइक और 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं।
Janjgir-Champa loot पुलिस ने बताया कि अमरताल गांव में एक युवती से स्कूटी और मोबाइल की लूट हुई थी, जबकि किरारी गांव में एक व्यक्ति से बाइक और मोबाइल लूटे गए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू की थी, जिसके बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Facebook



