Janjgir Champa News: धान संग्रहण केंद्र में लापरवाही का खुलासा, बारिश में भीगी लाखों क्विंटल धान, करोड़ों का नुकसान, प्रशासन बेखबर
Janjgir Champa News: धान संग्रहण केंद्र में लापरवाही का खुलासा, बारिश में भीगी लाखों क्विंटल धान, करोड़ों का नुकसान, प्रशासन बेखबर
Janjgir Champa News | Image Source | IBC24
- अमरताल धान संग्रहण केंद्र में भारी लापरवाही,
- संग्रहण केंद्र में बारिश में डूबा धान,
- अनाज डूबने से करोड़ों का नुकसान,
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत अमरताल गांव स्थित धान संग्रहण केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है। भारी बारिश के चलते संग्रहण केंद्र का परिसर तालाब में तब्दील हो गया है जिससे वहां संग्रहित लाखों क्विंटल धान पानी में भीगकर खराब हो रहा है। संग्रहण केंद्र में सुरक्षा और भंडारण की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। धान की बोरियां पूरी तरह पानी में डूबी हुई हैं और कई बोरियों से धान अंकुरित होने लगा है। इससे साफ है कि लापरवाही के कारण शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है।
Janjgir Champa News: सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अब भी लगभग 4 लाख क्विंटल धान का उठाव बाकी है लेकिन न तो संग्रहण केंद्र प्रभारी और न ही विपणन विभाग के अधिकारियों ने समय रहते कोई ठोस कदम उठाया। भीगे धान को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो और भी बड़ा नुकसान हो सकता है। IBC24 संवाददाता राजकुमार साहू जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पूरे हालात का जायजा लिया और संग्रहण केंद्र की दुर्दशा को कैमरे में कैद किया।
Read More : सांसद समेत इन पूर्व विधायकों को बेदखली नोटिस! सरकारी आवास खाली नहीं करने पर PWD की बड़ी कार्रवाई
Janjgir Champa News: धान संग्रहण केंद्र में स्थिति बेहद गंभीर है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जांच के लिए भेजने की बात कही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Facebook



