Kerala Crime News: सास के साथ इस हालत में था दामाद, ससुर ने देखा तो कर दिया कांड, जानने वालों के भी उड़े होश

Kerala Crime News: केरल के ओट्टापलम में एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की कथित तौर पर चाकू से हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 12:00 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 12:47 PM IST

Kerala Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • व्यक्ति ने की सास-ससुर की हत्या।
  • आरोपी ने अपने बच्चो पर भी किया हमला।
  • बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल।

Kerala Crime News: पलक्कड: केरल के ओट्टापलम में एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की कथित तौर पर चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नाना-नानी के साथ रह रहे अपने बच्चे पर भी (Kerala Crime News) हमला किया जो गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओट्टापलम के थोट्टाकारा निवासी नाजिर (78) और उनकी पत्नी सुहारा (70) के रूप में हुई। वहीं घायल बच्चे मोहम्मद ईशान का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, व्यक्ति चाक़ू लेकर घर में घुसा और सास पर वार कर दिया। सास पर हमला करते हुए उसे उसके ससुर ने देख लिया। इसके बाद युवक ने ससुर पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसमें दोनों की मौत हो गई।

आरोपी ने बच्चों पर भी किया हमला

Kerala Crime News:  आरोपी मोहम्मद रफी, पोन्नानी का निवासी है और दंपति का दामाद तथा बच्चे का पिता है। (Kerala Crime News) आरोपी घटना के बाद से ही फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है। प्राथमिकी के अनुसार, नाजिर की बेटी सुल्फी अपने तीन वर्षीय बेटे ईशान को लेकर पिछले कुछ महीनों से रफी से अलग रह रही थी। पुलिस ने बताया कि रफी बच्चे का संरक्षण चाहता था और रविवार देर रात नाजिर के घर पहुंचा।

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

Kerala Crime News:  प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब 11 बजे उसने घर में कथित तौर पर जबरदस्ती घुसकर बुजुर्ग दंपति पर (Kerala Crime News) चाकू से हमला किया और बच्चे पर भी हमला किया। पड़ोसियों ने सुल्फी को घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते देखा,जिसके बाद यह घटना सामने आई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को मृत पाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है लेकिन उसकी हालत स्थिर है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

इन्हे भी पढ़ें:-