Thana Incharge Road Accident: सड़क हादसे में थाना प्रभारी की मौत.. बिलासपुर के इस थाने में तैनात थे सब-इंस्पेक्टर नंदलाल पैकरा, महकमें में शोक..

Jarhagaon Thana Incharge Road Accident: साथी उप निरीक्षक नंद लाल पैकरा के निधन की खबर से पुलिस महकमें में शोक का माहौल है। हादसा कब और कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 11:12 AM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 11:24 AM IST

Jarhagaon Thana Incharge Road Accident News || Jarhagaon Thana Facebook File

HIGHLIGHTS
  • सड़क हादसे में पुलिस अधिकारी की मौत
  • राजस्थान में ड्यूटी दौरान हादसा
  • पुलिस महकमे में शोक

मुंगेली: शासकीय कामकाज के सिलसिले में राजस्थान गए छत्तीसगढ़ के एक पुलिस अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। (Jarhagaon Thana Incharge Road Accident) मृतक मुंगेली जिले के जरहागांव थाने में बतौर प्रभारी पदस्थ थे।

साथी उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा के निधन की खबर से पुलिस महकमें में शोक का माहौल है। (Jarhagaon Thana Incharge Road Accident) हादसा कब और कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: सड़क हादसे में किस पुलिस अधिकारी की मौत हुई है?

उत्तर: मुंगेली जिले के जरहागांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा की मौत हुई है।

प्रश्न 2: हादसा कहां हुआ था?

उत्तर: यह सड़क हादसा शासकीय कार्य के दौरान राजस्थान में हुआ है।

प्रश्न 3: हादसे की वजह क्या बताई गई है?

उत्तर: फिलहाल हादसे के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है और जांच जारी है।