ईरान के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में लॉस एंजिलिस में इकट्ठा हुए हजारों लोग

ईरान के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में लॉस एंजिलिस में इकट्ठा हुए हजारों लोग

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 12:39 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 12:39 PM IST

लॉस एंजिलिस, 19 जनवरी (एपी) ईरान के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में रविवार को लॉस एंजिलिस में हजारों लोग इकट्ठा हुए।

ये प्रदर्शनकारी शहर के बीचोंबीच लॉस एंजिलिस सिटी हॉल के पास एकत्र हुए, जिनमें से कुछ लोग इस्लामी क्रांति से पहले का ईरानी ध्वज लहरा रहे थे।

पुलिस विभाग के अनुमान के अनुसार, “ईरान के लोगों के प्रति एकजुटता” दिखाने के लिए तकरीबन 4,000 लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। विभाग ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईरान में धार्मिक शासन के खिलाफ देशभर में हुए प्रदर्शनों पर की गई सख्ती में हजारों लोगों की मौत हुई है। ईरान की राजधानी तेहरान और देश के दूसरे सबसे बड़े शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं।

ईरान के बाहर सबसे बड़ा ईरानी समुदाय लॉस एंजिलिस में रहता है।

एपी खारी मनीषा

मनीषा