Janjgir-Champa Police Suspend: एसपी बंगले में तैनात CAF जवान सो रहा था ‘बेफिक्र’ होकर.. रायफल रखा था दूसरी जगह, किया गया सस्पेंड

इस लापरवाही पर एसपी विजय पांडेय ने सीएएफ जवान नन्दकुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। एसपी ने जवान की इसे बड़ी लापरवाही माना है।

Edited By :   |  

Reported By: Rajkumar Sahu

Modified Date: May 23, 2025 / 10:12 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 10:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एसपी बंगला में ड्यूटी पर तैनात CAF जवान नन्दकुमार राठौर को लापरवाही पर निलंबित किया गया।
  • एसपी विजय पांडेय ने जवान को सोते और रायफल को दूसरी जगह रखा पाया।
  • एसपी आवास की सुरक्षा में लापरवाही मानते हुए जवान पर सख्त कार्रवाई की गई।

Janjgir-Champa Police Suspend: जांजगीर-चाम्पा: जिले के एसपी बंगला में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर CAF जवान नन्दकुमार राठौर को निलंबित किया गया है। दरअसल, एसपी विजय पांडेय, देर रात सरकारी आवास पहुंचे तो देखा कि ड्यूटी में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान नन्दकुमार राठौर सो रहा था। इतना ही नहीं बल्कि उसका रायफल भी दूसरी जगह पर रखा था।

Read Also: America on European Union: अगले महीने से अमरीका EU के सामानों पर लगाएगा 50% टैरिफ.. राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया बड़ा ऐलान, शेयर बाजार पर असर

Janjgir-Champa Police Suspend: इस लापरवाही पर एसपी विजय पांडेय ने सीएएफ जवान नन्दकुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। एसपी ने जवान की इसे बड़ी लापरवाही माना है। निश्चित तौर पर एसपी आवास की सुरक्षा में यह बड़ी लापरवाही है। इसी वजह से एसपी ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए जवान को सस्पेंड कर दिया है।

CAF जवान नन्दकुमार राठौर को क्यों निलंबित किया गया?

CAF जवान नन्दकुमार राठौर को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और एसपी आवास की सुरक्षा में चूक के कारण निलंबित किया गया।

निलंबन के बाद जवान ने क्या गलती की थी?

जवान सो रहा था और उसका रायफल भी दूसरी जगह पर रखा था, जो सुरक्षा में गंभीर चूक मानी गई।

एसपी विजय पांडेय ने निलंबन पर क्या प्रतिक्रिया दी?

एसपी विजय पांडेय ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए जवान पर सख्त कार्रवाई की और उसे निलंबित किया।