Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir Khokhra Robbeery Case Update | Image- ibc24 News File
Janjgir Khokhra Robbery Case Update : जांजगीर-चाम्पा: खोखरा गांव में गनमेन पर फायरिंग कर 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने बदमाशों की तस्वीरें जारी की हैं। इस घटना को कर्नाटक के बीदर में हुई 90 लाख की लूट से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि दोनों वारदातों की शैली में समानता देखी गई है। पुलिस ने जांच को इसी दिशा में आगे बढ़ाते हुए हैदराबाद पुलिस से संपर्क किया है। हालांकि, तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस को अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
शुक्रवार को बिलासपुर के आईजी संजीव शुक्ला ने जांजगीर का दौरा किया। उन्होंने पुलिस टीम को अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जांच में तेजी लाने और हर संभव उपाय करने को कहा।
Janjgir Khokhra Robbery Case Update : 14 जनवरी को, खोखरा गांव की एक शराब दुकान पर कैश कलेक्शन के लिए पहुंचे गनमेन पर दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली चला दी। इसके बाद वे 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी विवेक शुक्ला ने मामले को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं। इन टीमों में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ ही बिलासपुर और रायगढ़ की साइबर टीमों की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या जांजगीर की इस घटना का संबंध बीदर में हुए 90 लाख की लूट से है। दोनों घटनाओं में अपराध की प्रकृति एक जैसी होने के कारण यह संभावना प्रबल है। पुलिस ने इस मामले में कई सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और अपराधियों की धरपकड़ के लिए हर पहलू की जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने जनता से भी किसी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी की सूचना देने की अपील की है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।