Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir News/Image Source: IBC24
जांजगीर: Janjgir News: बिलासपुर के नेहरू चौक के पास एक महिला ने सड़क पर बैठकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे समझाते रहे लेकिन महिला और उसका बच्चा रोते रहे और न्याय की गुहार लगाते रहे। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से महिला नाराज़ थी।
बाद में पुलिस की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला सड़क से हटी। इस दौरान क़रीब एक घंटे तक माहौल गरमाया रहा। मामले में सीएसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। दरअसल हिर्री थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला आकांक्षा सोनवानी ने अपने पति रुद्र कुमार सोनवानी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
Janjgir News: लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला बिलासपुर के नेहरू चौक के पास सड़क पर बैठ गई और तत्काल कार्रवाई की माँग करने लगी। बाद में पुलिस अधिकारियों ने महिला को समझाइश दी और जांच व उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर महिला शांत हुई। मामले में सीएसपी निमितेश सिंह ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।