Reported By: Ravi Sisodiya
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के राऊ क्षेत्र में बच्चे को लेकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतका के पति कैलाश पटेल को गिरफ़्तार कर लिया है। यह वही मामला है जिसमें कुछ दिनों पहले महिला ने अपने पाँच माह के बेटे को गोद में लेकर एसिड छिड़ककर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना में माँ और बेटे दोनों की मृत्यु हो गई थी।
दरअसल इंदौर के राऊ थाना पुलिस द्वारा की गई जाँच में यह सामने आया है कि महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर यह आत्मघाती कदम उठाया था। यह घटना 10 अक्टूबर को न्यू ब्रजविहार कॉलोनी में हुई थी। सुमन, पत्नी कैलाश पटेल ने अपने पाँच महीने के बेटे प्रथम को गोद में लेकर, खुद पर और बेटे पर एसिड डाल दिया था जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।
Indore News: परिजनों और रिश्तेदारों ने पुलिस को दिए गए बयानों में आरोप लगाया था कि पति कैलाश के अन्य युवतियों से संबंध थे और इसी बात को लेकर वह सुमन से लगातार विवाद करता था। परिजनों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जाने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मृतका सुमन ने पति कैलाश पटेल के उकसाने और प्रताड़ना के कारण यह कदम उठाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति कैलाश पिता पटेल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।