Janjgir News: हसदेव नदी में बही युवती की लाश 90 घंटे बाद मिली, 20 KM दूर मिला शव, पिकनिक मनाने आए 3 दोस्तों की डूबने से गई जान
Janjgir News: हसदेव नदी में बही युवती की लाश 90 घंटे बाद मिली, 20 KM दूर मिला शव, पिकनिक मनाने आए 3 दोस्तों की डूबने से गई जान
Janjgir News/Image Source: IBC24
- देवरी पिकनिक बना मातम,
- पांचवें दिन मिली युवती की डेड बॉडी,
- SDRF को मिली सफलता,
जांजगीर-चांपा: Janjgir News: जांजगीर-चांपा के देवरी पिकनिक स्पॉट से हसदेव नदी में शनिवार को बही युवती की लाश 20 किमी दूर देवरहा गांव में 90 घंटे बाद मिली है। SDRF और DDRF की टीम युवती की खोजबीन कर रही थी। इस दौरान ड्रोन की भी मदद ली गई थी। पुलिस ने तटीय इलाकों के गांवों के लोगों को भी अलर्ट किया था।
आख़िरकार घटना के पांचवें दिन आज युवती की डेड बॉडी मिल गई है और परिजनों ने भी उसकी पहचान कर ली है। दरअसल शनिवार 4 अक्टूबर को बिलासपुर से 3 युवक और 2 युवतियाँ देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे। शाम के वक्त हसदेव नदी में नहाते समय सभी पाँचों बह गए थे। इस दौरान 1 युवक और 1 युवती बच गए जबकि 2 युवक और 1 युवती बह गए थे।
Janjgir News: तीसरे और चौथे दिन दो युवकों की लाश मिल चुकी थी। इसके बाद युवती की खोजबीन कुदरी बैराज और चांपा क्षेत्र में की जा रही थी और आज युवती की लाश बरामद हो गई है। मौके पर पुलिस की टीम पहुँच गई है।
यह भी पढ़ें
- पति के साथ जेठानी का अवैध संबंध, शक में पत्नी ने दशहरे की रात उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
- नशे में धुत युवक-युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा! ढाबे पर देर रात की अभद्रता, फिर लड़कियों ने पुलिस को दे डाली कपड़े उतारने की धमकी
- 4 साल तक हाथ के बल उल्टे चलकर 3500 KM की नर्मदा परिक्रमा, बाबा की तपस्या देख हर कोई रह गया दंग, धर्मराज पुरी महाराज की अकल्पनीय यात्रा

Facebook



