Janjgir Champa News: ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट! बाइक सवार बदमाश शातिर तरीके से लाखों के गहने ले भागे, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

बाइक में सवार दो युवक मनोज सोनी की ज्वेलरी दुकान में आए और सोने की चेन से भरे डिब्बे को छिनकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का पोस्टर जारी कर अन्य जिलों में भी उनके खोजबीन की चेतावनी जारी की है।

Janjgir Champa News: ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट! बाइक सवार बदमाश शातिर तरीके से लाखों के गहने ले भागे, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Janjgir Champa News / Image Source: IBC24

Modified Date: November 12, 2025 / 03:15 pm IST
Published Date: November 12, 2025 3:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खरौद ज्वेलरी दुकान से सोने की चेन से भरा डिब्बा चोरी।
  • आरोपियों का आखिरी पता बिर्रा में मिला, पुलिस खोज में जुटी।
  • लूट की घटना CCTV में कैद, आरोपियों का पोस्टर जारी।

Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा के नगर पंचायत खरौद की ज्वेलरी दुकान में हाल ही में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट हो गई। पुलिस ने अब इस मामले में लूट करने वाले दोनों शातिर बदमाशों का पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर को अन्य जिलों के थाना क्षेत्रों में भी सर्कुलेट किया गया है ताकि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जा सके।

कैसे हुई घटना?

खरौद के मनोज सोनी की ज्वेलरी दुकान में ये पूरी वारदात हुई। बताया गया है कि बाइक में सवार दो युवक अचानक दुकान में पहुंचे और सोने की चेन से भरा डिब्बा छीनकर फरार हो गए। लूट की गई सोने की चेन की कीमत लगभग 30-35 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ये भी पुष्टि की है कि ये पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। कैमरों में ये देखा जा सकता है कि कैसे बाइक सवार युवक बड़े ही शातिराना तरीके से डिब्बा छीनकर फरार हुए।

पुलिस की सतर्कता

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है। थानों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लूट की किसी भी घटना पर तेजी से कार्रवाई करें। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगातार चेकिंग और गश्त की जा रही है। खोजबीन में ये पता चला है कि दोनों अपराधी जिले में बिर्रा इलाके तक देखे गए थे। इस जानकारी को आधार बनाते हुए पुलिस ने उनके पोस्टर जारी कर सभी थानों में सर्कुलेशन किया है। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को आरोपियों की कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत नजदीकी थाने में सूचना दें।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :- 

Gold Rate 12 November: खरीदारों की बल्ले-बल्ले! आज सिर्फ 94,540 रुपये तोला मिल रहा सोना, ग्राहकों की सच में हो गई चांदी!

Operation Sindoor part-2: फिर होगा ऑपरेशन सिंदूर? PM मोदी ने फिर बुलाई CCS की बैठक, पाक में मचा हड़कंप


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।