Janjgir News: नाबालिग नौकर ने रची ऐसी साजिश, व्यापारी से बीच रास्ते लूटे गए 10 लाख रुपए, पुलिस ने खोले सारे राज

Janjgir News: दअरसल, 6 सितम्बर की नैला में व्यवसायी अरुण अग्रवाल, कलेक्शन की राशि लेकर दुकान से घर जा रहा था। इस दौरान 2 बदमाश आए और व्यवसायी को गिरा दिया, फिर चाकू अड़ाकर साढ़े 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

Janjgir News: नाबालिग नौकर ने रची ऐसी साजिश, व्यापारी से बीच रास्ते लूटे गए 10 लाख रुपए, पुलिस ने खोले सारे राज
Modified Date: September 14, 2025 / 08:04 pm IST
Published Date: September 14, 2025 7:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये बरामद 
  • शराब दुकान में लॉकर समेत 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी
  • नाबालिग नौकर, पर पुलिस को शुरू से शक

जांजगीर: Janjgir News, जांजगीर के नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से साढ़े 10 लाख रुपये लूट के मामले का एसपी विजय पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया है। पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी फरार है। व्यवसायी के नाबालिग नौकर ने ही लूट की साजिश रची थी और मास्टरमाइंड बनकर प्लांनिग की थी।

लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये बरामद

सबसे खास बात, व्यवसायी के दुकान से निकलने की जानकारी नाबालिग आरोपी ने दूसरे साथियों मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित को इंस्ट्राग्राम मैसेज से सिंगल बेस्ट ऑफ लक से दिया था। पुलिस ने लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू को बरामद किया है।

 ⁠

read more:  Asia Cup India vs Pakistan: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा ‘खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग’ 

बोड़सरा शराब दुकान में लॉकर समेत 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी

Janjgir News, एसपी विजय पांडेय ने बताया कि डेढ़ माह पहले बोड़सरा शराब दुकान में लॉकर समेत 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी इन्हीं में से 3 आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, विक्की पंडित और चंदन सूर्यवंशी ने की थी। इस मामले का खुलासा हुआ है और चोरी की रकम 64 हजार रुपये बरामद किया गया है।

दअरसल, 6 सितम्बर की नैला में व्यवसायी अरुण अग्रवाल, कलेक्शन की राशि लेकर दुकान से घर जा रहा था। इस दौरान 2 बदमाश आए और व्यवसायी को गिरा दिया, फिर चाकू अड़ाकर साढ़े 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद मौके पर एसपी विजय पांडेय खुद पहुंचे थे और बाइक से घूमकर घटनास्थल के साथ आसपास क्षेत्र से बदमाशों का सुराग जुटाने की कोशिश की थी।

read more: Chhattisgarh News: प्रदेश में पर्यटन की नई पहल, इन पांच गांवों में हुआ होम-स्टे होम-स्टे योजना का शुभारंभ, संस्कृति और परंपराओं को मिलेगा वैश्विक मंच 

नाबालिग नौकर पर पुलिस को शुरू से शक

एसपी विजय पांडेय ने इस मामले में पुलिस की अलग-अलग 12 टीम लगी थी। सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे और संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी, लेकिन नाबालिग नौकर पर पुलिस को शुरू से शक हो गया, क्योंकि वह लगातार मोबाइल पर ही लगा हुआ था। आरोपी मुकेश और विक्की की मुलाकात जेल में हुई थी। दोनों अलग-अलग मामले में जेल थे और पिछले साल छूटे थे। मुकेश का परिचय, नाबालिग नौकर से था और नौकर ने ही व्यवसायी द्वारा रोज रात को लाखों रुपये दुकान से घर ले जाने की जानकारी दी थी।

read more: MP News: मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ बछिया का जन्म, सीएम मोहन यादव ने नवजात बछिया का किया नामकरण 

इससे पहले, मुकेश, विक्की और चंदन ने मिलकर डेढ़ माह पहले बोड़सरा की शराब दुकान में चोरी की थी और लॉकर उठाकर ले गए थे। लॉकर में 2 लाख 40 हजार रुपये थे। नैला के व्यवसायी से लूट का जब खुलासा हुआ तो एसपी विजय पांडेय ने इस बात का खुलासा किया है कि इन्हीं 3 आरोपियों मुकेश, विक्की और चंदन ने शराब दुकान में चोरी की थी। इन आरोपियों ने लॉकर को नहर में फेंक दिया है, जिसे बरामद किया जाएगा। फिलहाल, नैला के व्यवसायी से साढ़े 10 लाख की लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है और लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये को बरामद किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com