Asia Cup India vs Pakistan
रायपुर: Asia Cup India vs Pakistan, एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान मैच पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग हैं। एशिया कप में खिलाड़ी बहुत मेहनत करते हैं। खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है।
वहीं भारत-पाक मैच पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा मैच तो देखना चाहिए, सबकी भागीदारी हो।इंडिया-पाकिस्तान मैच रोमांचक होता है। दोनों देशों के बीच डायरेक्ट मैच नहीं होना चाहिए । कई देश खेलते हैं तो खेलने में दिक्कत नहीं है। क्रिकेट में रहना है तो लीग खेलना होगा।
read more: महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख त्योहारों के लिए आरक्षियों को समन्वयक के रूप में तैनात करेगी
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग है। एशिया कप में खिलाड़ी बहुत मेहनत करते है।खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। खेल मंत्री अरुण साव ने कहा खेल है खेल की भावना से देखना चाहिए।
वहीं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए जीत का भरोसा जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ी आज पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को गर्व महसूस कराएंगे। मंत्री राजवाड़े ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा, जिस तरह हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था, उसी तरह हमारे खिलाड़ी आज मैदान में दमखम दिखाकर पाकिस्तान को हराएंगे। ये जीत पहलगाम में शहीद हुए लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बता दें कि एशिया कप के अहम मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर मैदान के साथ-साथ देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
भारत, पाकिस्तान मैच हमेशा ही खास माना जाता है, और इस बार भी करोड़ों फैन्स की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। चाहे मैदान हो या सोशल मीडिया, हर जगह बस एक ही चर्चा है। कि आज के मैच में कौन बाज़ी मारेगा, वहीं देश में कई लोग इस मैच का विरोध भी कर रहे हैं।
read more: विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जैसमीन और मीनाक्षी को खिताब, भारत को चार पदक