Nagar Panchayat President sitting on indefinite fast unto death
जांजगीर-चांपा। जिले के कांग्रेस समर्थित नवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया है। नपं अध्यक्ष की 2 सूत्रीय मांग है। एक हायर सेकेंडरी स्कूल की व्याख्याता दम्पति को हटाने की और दूसरी नवागढ़ में ओपन स्कूल का परीक्षा केंद्र बनाने की मांग है। तहसील कार्यालय के सामने किए जा रहे आंदोलन में जमकर नारेबाजी की जा रही है। नपं अध्यक्ष के आमरण अनशन के समर्थन में अन्य लोग भी पहुंचे हैं।
दरअसल, नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी ने हायर सेकेंडरी स्कूल की व्याख्याता दम्पत्ति सन्तोष शुक्ला और ममता शुक्ला को हटाने की मांग को लेकर अफसरों को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद जांच के लिए टीम पहुंची, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो नपं अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी आज से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें