One brother died after the bike rammed into the tractor, the condition of the other serious
जांजगीर-चांपा। जांजगीर क्षेत्र के बनारी गांव में ब्रेकर के पास ट्रैक्टर में पीछे से बाइक घुस गई। हादसे में बाइक में सवार बड़े भाई राधेश्याम सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटे भाई मणिशंकर सूर्यवंशी को गम्भीर चोट आई है और उसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती किया गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल, जांजगीर के शांतिनगर के रहने वाले दो सगे भाई राधेश्याम सूर्यवंशी और मणिशंकर सूर्यवंशी, बाइक में सवार होकर होली मनाने अपने रिश्तेदार के घर बनारी गांव गए थे। वहां से लौटते वक्त बनारी गांव के आजाद चौक के ब्रेकर के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे में जा रहे बाइक सवार दोनों भाई, ट्रैक्टर से टकरा गए और बड़े भाई राधेश्याम सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटे भाई मणिशंकर सूर्यवंशी को काफी चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें