Janjgir-Champa News : जांजगीर हादसे में एक और मौत, कई लोगों की हालत अब भी नाजुक
One more died among the people who went to visit the Mahashivratri fair जांजगीर हादसे में एक और मौत, कई लोगों की हालत अब भी नाजुक
One more died among the people who went to visit the Mahashivratri fair
One more died among the people who went to visit the Mahashivratri fair: जांजगीर-चाम्पा। जिले के अकलतरा क्षेत्र के सांकर गांव के तालाब के मोड़ के पास ट्रैक्टर के पलटने के हादसे में घायल 1 महिला बुजुर्ग की भी मौत हो गई है। मृतक बुजुर्ग महिला का नाम गढ़हुला गोंड था। कल रात हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अकलतरा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। घायलों में 10 लोगों की हालत गम्भीर बनी होने की वजह से बिलासपुर रेफर गया था।
ट्रेक्टर में सवार थे 30 लोग
दरअसल, कल सांकर गांव के 30 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर में सवार होकर परसाही गांव के महाशिवरात्रि मेला पहुंचे थे। यहां रात के वक्त घर लौट रहे थे और सांकर गांव के चंडी तालाब के पास पहुंचे थे कि मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मौके पर ही ट्रैक्टर में सवार 2 लोगों दुर्गेश ठाकुर और युगल किशोर पटेल की मौत हो गई थी। साथ ही 20 से ज्यादा घायलों को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया था। इनमें 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक थी, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया था।
read more: Dantewada News: एक दिन पहले ही छुट्टी से लौटे CRPF जवान ने की खुदकुशी, सामने आ रही ये वजह
सांकर गांव के सरपंच जगदीश पटेल ने बताया कि आज गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला गडहुला गोड़ की मौत हो गई है, जिसका पोस्टमार्टम किया गया है। इसके साथ ही घायल 9 लोगों का इलाज बिलासपुर के अस्पताल में जारी है।

Facebook



