Organic method is being used for the disposal of waste
This browser does not support the video element.
राजकुमार साहू, जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में कचरा के निष्पादन के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। नगर पालिका के द्वारा शहर के लोगों को कचरे से निजात दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। शहर के वार्ड 25 शांतिनगर के लोग कचरे के भंडारण से परेशान थे। अब इस समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।
नगर पालिका जांजगीर-नैला के सीएमओ चंदन शर्मा ने बताया कि कचरे के निष्पादन के लिए जैविक पद्धति को आजमाया जा रहा है। इसके तहत जुट से कचरे को कव्हर किया गया है। बायो कल्चर का छिड़काव किया गया है। फिर जुट कैपिंग कर 21 दिनों के बाद फिर से बायो कल्चर का छिड़काव किया जाएगा। 28 दिनों में सड़ने वाले कचरे खाद बन जाएंगे और पालीथिन को सीमेंट फैक्ट्री को भेजा जाएगा। इस तरह शहर के लोगों को कचरे की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें