Young Man and Woman Suicide: इंजीनियर और महिला ने की खुदकुशी, महिला ने घर में खाई जहर तो इधर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

इंजीनियर और महिला ने की खुदकुशी...Young Man and Woman Suicide: An engineer and a woman committed suicide, the woman consumed poison

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 12:08 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 12:08 PM IST

Young Man and Woman Suicide | Image Source | IBC24 Customise

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर-चाम्पा में इंजीनियर और महिला ने की खुदकुशी,
  • इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान,
  • महिला ने जहर सेवन कर की आत्महत्या,

जांजगीर-चाम्पा :  Young Man and Woman Suicide: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं। एक घटना में PHE विभाग में संविदा पर कार्यरत एक इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरी घटना में एक महिला ने जहर सेवन कर अपनी जान दे दी। दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है।

Read More :  Dating App Crimes: डेटिंग ऐप पर महिला से दोस्ती, होटल में बुलाकर किया रेप, फिर निजी वीडियो लीक करने की धमकी देकर करता रहा ये काम

पहली घटना: इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

Young Man and Woman Suicide: जांजगीर के नहरिया बाबा मंदिर के पास PHE इंजीनियर शुभम राठौर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। शुभम राठौर कोरबा जिले में PHE विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस खुदकुशी के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें आत्महत्या के कारणों का उल्लेख किया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

Read More :  Gang Rape Viral Video: जंगल में लड़की के साथ हैवानियत, एक दरिंदा कर रहा रेप तो दूसरा बना रहा वीडियो, चार लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

दूसरी घटना: महिला ने जहर सेवन कर की आत्महत्या

Young Man and Woman Suicide: दूसरी घटना बरबसपुर गांव की है, जहां दुर्गा पटेल नामक महिला ने जहर सेवन कर अपनी जान दे दी। परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में नवागढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के परिजनों को शव सौंप दिया गया है। आत्महत्या की असल वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

PHE इंजीनियर शुभम राठौर ने आत्महत्या क्यों की?

पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, लेकिन आत्महत्या की असली वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

इंजीनियर शुभम राठौर कहां काम करता था?

शुभम राठौर कोरबा में PHE विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।

बरबसपुर गांव की महिला ने आत्महत्या क्यों की?

महिला दुर्गा पटेल ने जहर सेवन कर आत्महत्या की, लेकिन इसके पीछे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

क्या पुलिस ने दोनों मामलों में कोई जांच शुरू की है?

हां, पुलिस दोनों आत्महत्या मामलों की गहराई से जांच कर रही है और सभी सबूतों की पड़ताल की जा रही है।

इन घटनाओं के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने दोनों मामलों में पंचनामा कर शवों का पोस्टमार्टम कराया, परिजनों को शव सौंपे, और मामले की जांच जारी है।