Saif Ali Khan Attacked Case : सैफ अली खान अटैक मामले के संदिग्ध आकाश की जिंदगी बर्बाद! टूटी शादी-छूटा नौकरी, नानी ने कर दी ये बड़ी मांग
सैफ अली खान अटैक मामले के संदिग्ध आकाश की जिंदगी बर्बाद! टूटी शादी-छूटा नौकरी,...Saif ali khan attacked case: Saif ali khan attack case...
Saif ali khan attacked case: Image Source-IBC24
जांजगीर : Saif ali khan attacked Case मुंबई से ट्रेन में आते वक्त दुर्ग स्टेशन में युवक आकाश कन्नौजिया को सैफ अली खान पर हमला केस में पूछताछ के लिए रोका गया था। बाद में, आकाश कन्नौजिया बेगुनाह निकला था और सैफ अली खान की घटना को मुंबई के किसी दूसरे व्यक्ति ने अंजाम दिया था। अब इस मामले में बड़ी बात यह है कि दुर्ग में पूछताछ के बाद आकाश की शादी टूट गई है और मुम्बई में उसकी नौकरी चली गई है। युवक की शादी कोरबा में लगी थी और मुंबई की एक कम्पनी में वह ड्राइवर था।
आकाश की नानी ने किया नौकरी की मांग
Saif ali khan attacked Case युवक आकाश, मुंबई से जांजगीर अपनी नानी के घर आ रहा था, तभी दुर्ग में स्टेशन पर उसे पूछताछ के नाम पर रोका गया था। जांजगीर में रहने वाली आकाश की नानी तुलसा बाई यादव का कहना है कि आकाश की शादी टूट गई है, नौकरी चली गई है। सरकार जिम्मेदार है और सरकार को अब पहल करनी चाहिए। संदिग्ध शख्स का नाम आकाश कनौजिया है। जिसकी उम्र 31 साल है. वो पेशे से ड्राइवर है। मुंबई पुलिस से जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश को हिरासत में लिया था। फिर 19 जनवरी की सुबह मुंबई पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को थाने से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दुर्ग की रेलवे सुरक्षा बल ने आकाश को हिरासत से छोड़ा था।

Facebook



