CG News : बदमाशों को नहीं है खाकी का खौफ, यहां के थाना प्रभारी से की मारपीट, पुलिस ने पांच को दबोचा
बदमाशों को अब नहीं है खाकी का खौफ, यहां के थाना प्रभारी से की मारपीट, Jashpur News Criminals beat up Duldula police station in-charge
Sonmarg Terror Attack
जशपुरः CG News छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद है कि अब पुलिस वालों को ही निशाना बना रहे हैं। नशे में धुत बदमाशों ने थाना प्रभारी से धक्का-मुक्की और मारपीट की है। मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से पुलिस ने पांच को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
CG News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने नशे में बाइक चलाते कुछ युवकों पर कार्रवाई करते हुए बाइक को जब्त कर ली थी। सभी आरोपी अपने जब्त बाइक को वापस लेने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान आरोपियों थाना प्रभारी से धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Facebook



