Reported By: Jitendra Soni
,Jashpur News. Image Source- IBC24
पत्थलगांवः Jashpur News छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पालीडीह पंचायत के लाखझार में पति के द्वारा पत्नी को मायके नही ले जाने से नाराज होकर पत्नी ने घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के स्वजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस ने बताया कि मृतका का अपनी पति से विवाद चल रहा था। पति द्वारा पत्नी को मायके नही ले जाने से नाराज होकर आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
Read More : CG Crime: प्रेमिका को दूसरे के साथ देख बौखलाया प्रेमी, फिर साथ किया ऐसा काम, देखकर हैरान रह गए लोग
Jashpur News मिली जानकारी के अनुसार पालीडीह निवासी राजेश मांझी के पत्नी चंदा मांझी का ग्राम रैरूमा से 07 – 08 साल पहले प्रेमविवाह कर पति-पत्नी के रूप में रह रही थी। दोनों के दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे है। शुक्रवार को चंदा मांझी ने अपने पति को बाइक से मायके रैरुमा पहुंचाने के लिए बोल रही थी। पति द्वारा बाइक खराब होने की बात कहते हुए बस से अकेले चले जाने के लिए बोला।
इसी बात से नाराज पत्नी चंदा मांझी ने शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे कमरा अंदर में चली गई थी। दरवाजा को अंदर से बंद कर गमछा से फांसी लगा ली। पति राजेश ने पीछे के दरवाजा से खोलकर चंदा को घर के सामने एजी अस्पताल पत्थलगांव में इलाज कराने लेकर गए। जहां डॉक्टर चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों के द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने मर्गं कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।