Publish Date - July 19, 2025 / 08:03 PM IST,
Updated On - July 19, 2025 / 11:59 PM IST
Indore News. Image Source-IBC24
HIGHLIGHTS
किन्नर गुट ने अपने गुरु पर HIV इंजेक्शन और धर्मांतरण का आरोप लगाया, FIR दर्ज।
अब उसी गुट के कुछ सदस्यों ने आरोपों से पल्ला झाड़ा, आरोपों को बताया "अफवाह"।
इंदौर पुलिस की SIT कर रही है मामले की जांच, सपन हाजी और राजा पर शक की सुई।
इंदौर: Indore News मध्यप्रदेश के इंदौर में किन्नरों की गद्दी और वर्चस्व लेकर चल रही आपसी लड़ाई में अब चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। एक गुट ने अपने ही गुरु पर एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाने और जबरन धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर FIR भी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर पुलिस ने SIT से जांच कराई, लेकिन अब इस लड़ाई में एक नया मोड़ सामने आया है।
Indore News आरोप लगाने वाले किन्नरों का एक गुट ने धर्मांतरण से आरोपों से मना कर दिया है। किन्नरों के इस गुट का कहना है सपना हाजी और राजा नामक किन्नरों ने ही HIV के इंजेक्शन लगाए थे और ये अफवाह फैलाई की बाहर से आये किन्नरों ने धर्म बदलने का दबाव डाला। हालांकि इस मामले में अभी तक सपना गुरु का बयान सामने नहीं आया है। वहीं मामले में पुलिस की तरफ से भी जांच की जा रही है। इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि फिलहाल जो शिकायतें मिली है उसकी जांच की जा रही है।