Indore News: HIV संक्रमित करने जबरदस्ती लगवाया इंजेक्शन.. किन्नरों ने अपने ही गुरु पर लगाए गंभीर आरोप, इस बात को लेकर ट्रांसजेंडरों में मचा घमासान

HIV संक्रमित करने जबरदस्ती लगवाया इंजेक्शन.. Indore News: Forced to take injection to infect with HIV, Read

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 08:03 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 11:59 PM IST

Indore News. Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • किन्नर गुट ने अपने गुरु पर HIV इंजेक्शन और धर्मांतरण का आरोप लगाया, FIR दर्ज।
  • अब उसी गुट के कुछ सदस्यों ने आरोपों से पल्ला झाड़ा, आरोपों को बताया "अफवाह"।
  • इंदौर पुलिस की SIT कर रही है मामले की जांच, सपन हाजी और राजा पर शक की सुई।

इंदौर: Indore News मध्यप्रदेश के इंदौर में किन्नरों की गद्दी और वर्चस्व लेकर चल रही आपसी लड़ाई में अब चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। एक गुट ने अपने ही गुरु पर एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाने और जबरन धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर FIR भी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर पुलिस ने SIT से जांच कराई, लेकिन अब इस लड़ाई में एक नया मोड़ सामने आया है।

Read More : Raipur News: नवा रायपुर में तैयार होंगी बुखार, एलर्जी, सर्दी-खांसी, डायबिटिज समेत 17 तरह की दवाएं, सीएम साय ने किया फार्मास्यूटिकल यूनिट का उद्घाटन

Indore News आरोप लगाने वाले किन्नरों का एक गुट ने धर्मांतरण से आरोपों से मना कर दिया है। किन्नरों के इस गुट का कहना है सपना हाजी और राजा नामक किन्नरों ने ही HIV के इंजेक्शन लगाए थे और ये अफवाह फैलाई की बाहर से आये किन्नरों ने धर्म बदलने का दबाव डाला। हालांकि इस मामले में अभी तक सपना गुरु का बयान सामने नहीं आया है। वहीं मामले में पुलिस की तरफ से भी जांच की जा रही है। इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि फिलहाल जो शिकायतें मिली है उसकी जांच की जा रही है।

Read More : Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फेसबुक और व्हाट्सएप से होती थी लड़कियों की बुकिंग, अंदर का नजारा देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली अपनी आंखें 

यह विवाद किस बात को लेकर है?

यह विवाद इंदौर में किन्नर समुदाय के अंदर गद्दी (नेतृत्व) और वर्चस्व को लेकर चल रहा है।

HIV इंजेक्शन का आरोप किसने लगाया?

एक किन्नर गुट ने अपने ही गुरु पर HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया था, लेकिन अब उसी गुट के कुछ सदस्यों ने इसे झूठा बताया है।

क्या जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का मामला भी सामने आया है?

हाँ, शुरू में यह आरोप भी लगाया गया था कि बाहर से आए किन्नर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहे हैं, लेकिन अब यह आरोप साजिश बताया जा रहा है।

पुलिस इस मामले में क्या कर रही है?

इंदौर पुलिस ने SIT जांच बैठा दी है। फिलहाल सबूतों और गवाहों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

क्या आरोप लगाने वाले सभी लोग अपने बयान पर कायम हैं?

नहीं, अब गुट के कुछ सदस्य आरोपों से पीछे हट चुके हैं और उन्होंने सपन हाजी और राजा को झूठी अफवाहें फैलाने का दोषी बताया है।