Jashpur Crime News: जशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

Jashpur Crime News: जशपुर जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने पुराना नगर तुरीटोंगरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है।

Jashpur Crime News: जशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

Jashpur Crime News/Image Credit: IBC24


Reported By: priyal jindal,
Modified Date: November 3, 2025 / 11:58 am IST
Published Date: November 3, 2025 11:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने पुराना नगर तुरीटोंगरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई।
  • पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • इस मामले में दो आरोपी फरार है, जजिनकी तलाश की जा रही है।

Jashpur Crime News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने पुराना नगर तुरीटोंगरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुराना नगर तुरीटोंगरी का है, जहां 18 अक्टूबर को एक अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि शव का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।

18 अक्टूबर को हुई थी वारदात

Jashpur Crime News: मृतक की पहचान सीटोंगा निवासी सीमित खाखा (28 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक सीमित खाखा अपने गांव के ही साथियों के साथ काम के लिए हजारीबाग (झारखंड) गया था। वहीं से लौटने के बाद कमीशन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते साथियों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को तुरीटोंगरी में गड्ढे में डालकर आग के हवाले कर दिया गया था ताकि पहचान न हो सके।

आरोपियों ने कबूला जुर्म

Jashpur Crime News: गिरफ्तार आरोपियों में रामजीत राम (25 वर्ष), वीरेन्द्र राम (24 वर्ष) और एक 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक, तीनों निवासी सीटोंगा बताए गए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, लोहे की छड़ और कपड़े भी जब्त किए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना की रात सभी ने शराब पी रखी थी और इसी दौरान मृतक सीमित खाखा से झगड़ा हो गया। इसी विवाद में आरोपियों ने पहले लोहे की छड़ से सिर पर वार किया, फिर चाकू से सीने में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

 ⁠

दो फरार आरोपीयों की तलाश जारी

Jashpur Crime News: विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों से डमी के माध्यम से घटना की पुनरावृत्ति (रीक्रिएशन) कराई। मामले में बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों रामजीत राम और वीरेन्द्र राम को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि सिटी कोतवाली पुलिस ने अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है।

 

यह भी पढ़ें: UP Road Accident News: बस और जीप की टक्कर में तीन भाइयों की हुई मौत, पांच लोग हुए घायल, सीएम योगी ने जताया दुख 

यह भी पढ़ें: Electricity Bill Discount Offer: भारी-भरकम बिजली बिल से मिलेगी फ़ौरन राहत!.. आज से सरचार्ज पर मिलेगी बड़ी छूट, आने वाले 4 महीनों तक ले सकते है फायदा

यह भी पढ़ें: Chakubaji In Raipur: रायपुर के अलग-अलग इलाको में हुई चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दो का इलाज जारी 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.